- आपने झुबुन्टू के नवीनतम वर्जन 10.04 को संस्थापित करने हेतु चुना है.
- यह मजेदार साफ्टवेयर बिना किसी शुल्क के मुफ्त में आपको उपलब्ध है, जिसका उपयोग आप स्वयं या किसी अन्य को साझा कर सकते है.
- चुँकि आप झुबुन्टू डेक्सटॉप सीडी का उपयोग कर इस साँफ्टवेयर को संस्थापित कर रहे हैं, अतः संस्थापना हेतु परखने के लिए स्वतंत्र है. संस्थापना के पश्चात यह काफी हद तक वैसा ही दिखेगा जैसा अबतक दिख रहा था.
हमें सचमुच विश्वास है कि इस वितरण को आपके समक्ष लाने में हमे जितना हर्ष हो रहा है आप भी उसी तरह इसका उपयोग उतना ही हर्षित होंगे.